नेटफ्लिक्स पर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) का आगाज हो चुका है. 30 मार्च को प्रसारित पहले एपिसोड में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और अपनी बहन रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) के साथ शो में बतौर गेस्ट पहुंचे.
कपिल शर्मा के शो में जब होस्ट कपिल रणबीर कपूर से पूछते हैं कि उनकी शादी के वक्त ऐसी कई खबरें थीं कि रणबीर ने अपनी सालियों को करोड़ों रुपये दिए थे, क्या यह सच है? इस पर रणबीर कपूर ने एक किस्सा सुनाया जो काफी दिलचस्प था.
रणबीर ने कहा, 'नहीं...करोड़ों नहीं बल्कि आलिया के दोस्तों और बहनों ने कुछ लाख रुपये मांगे थे.जितना हो सका मैंने उससे बार्गेनिंग किया, फिर वह कुछ हज़ार पर आ गई और मैंने रस्म के तौर पर उतने पैसे दे दिए.'
रणबीर ने आगे कहा, 'हमारी शादी घर पर हुई थी, इसलिए अगर जूते भी चोरी हो जाते तो भी हम घर पर ही रहते इसलिए मैं श्चिंतता था.' बता दें कि साल 2022 में 14 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने घर पर शादी रचाई थी. 6 नवंबर, 2022 को आलिया ने बेटी राहा कपूर को जन्म दिया.
ये भी देखें : Anupama फेम Nidhi ने को-एक्टर Aashish के साथ रिलेशनशिप पर दिया रिएक्शन, नोट किया शेयर