रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनका पसंदीदा पैन इंडिया स्टार प्रभास (Prabhas) हैं.
फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के दौरान जब रणबीर से पूछा गया कि उनका पसंदीदा पैन इंडिआ स्टार कौन हैं? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'प्रभास.'
रणबीर ने आगे कहा, 'I Love माई डियर प्रभास, वो मेरे बेहद खास दोस्त हैं. वैसे तो सभी ग्रेट हैं लेकिन अगर मुझे किसी एक को चुनना है, तो मैं कहूंगा वह प्रभास हैं.'
एक्टर की फिल्म 'शमशेरा' आज यानि 22 जुलाई को पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म में एक्टर ने 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की हैं. इस फिल्म में रणबीर के साथ वाणी कपूर, संजय दत्त भी नजर आए है.
करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित की ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा है जिसमें रणबीर कपूर ने पिता और बेटे दोनों का रोल किया है.
बताया जा रहा है कि 150 करोड़ के बजट में इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग मिली है. हालांकि फिल्म कितनी कमाई कर पाती है ये आने वाला वक्त ही बताएगा.