Ranbir Kapoor gets cute kiss from daughter as he returns with Alia Bhatt: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा संग मुंबई लौट आए हैं. पैपराजी ने उन्हें प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया, जहां राहा बार-बार अपने पापा के गाल पर Kiss करते और हंसते हुए नजर आई.
अपने पेरेंट्स के साथ हंसते खिलखिलाते हुए राहा का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रणबीर राहा को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, राहा बार-बार पापा के गाल पर किस करते हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं राहा पैपराजी को देख कर मुस्कुराते हुए नजर आईं.
राहा की क्यूटनेस ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. वायरल हो रही वीडियो में अपनी बेटी को हंसते-खिलखिलाते हुए देख आलिया भी मुस्कुराते हुए नजर आईं. इससे पहले राहा की अंबानीज की पार्टी से एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह अपनी मम्मा की गोद में आइसक्रीम खाती नजर आईं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इन दिनों 'रामायण' की शूटिंग में बिजी है. फिल्म में वो राम का किरदार निभाएंगे. डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' में रणबीर कपूर और साई पल्लवी लीड रोल में हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के सीक्वल 'एनिमल पार्क' में डबल रोल में दिखाई देंगे.
वहीं आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही 'जिगरा' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ वेदांग रैना लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को एक्ट्रेस करण जौहर के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी कर रही हैं. इसके अलावा भी आलिया की पाइपलाइन में कई और बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.
ये भी देखें : Kiran Rao ने बताया एडवर्टाइजिंग ने की मुंबई रहने में उनकी मदद, 'किराया देने के बारे में सोचकर ही...'