एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को बॉलीवुड में 15 साल से अधिक हो चुके हैं. हाल में ही एक्टर ने अपने पर्सनल लाइफ और फिल्मी करियर को लेकर कई दिलचस्प बातें बताई. एक्टर ने बताया कि बचपन में उन्हें हकलाने की आदत थी.
दरअसल, एक इवेंट के दौरान एक फैन हकलाते हुए रणबीर से कुछ सवाल पूछे. जिसपर एक्टर ने कहा कि जब मैं छोटा था. मैं भी बहुत हकलाता था. यह कभी-कभी अब भी होता है लेकिन आपको बस कोशिश करनी चाहिए. आपको जितना हो सके खुद को शांत रखने की कोशिश करनी चाहिए और इस बारे में नहीं सोचना चाहिए. इसे लेकर कभी भी शर्मिंदगी महसूस न करें. बस अपने दिल की बात करो.
इवेंट में आगे एक फैन उनकी फिल्म शमशेरा की तारीफ करती हुई बोली कि वो इस फिल्म को बेहद पसंद करती हैं. इस पर एक्टर ने कहा, 'अगर आप शमशेरा को पसंद करती हैं, तो आप एक अंधे फैन हैं. फिल्म की कहानी थोड़ी पुरानी थी. ऐसा लगा कि आपने इसे पहले भी देखा है, इसमें कोई नयापन नहीं था.'
ये भी देखिए: YRF ने अपकमिंग फिल्म 'Vijay 69' का पोस्टर किया जारी, लिड रोल में Anupam Kher का मस्ताना अंदाज