एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का सिक्वल 'एनिमल पार्क' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया कि फिल्म 2026 में फ्लोर पर जाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि इसका सीक्वल 'एनिमल' से भी बड़ा और वाइल्ड होने वाला है. इसके अलावा शूटिंग के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा कि, फिल्म की शूटिंग 2026 तक शुरू हो जाएगी.
'एनिमल पार्क' को लेकर मीडिया में ये भी खबर आई है कि, दूसरा भाग रणबीर कपूर के किरदार रणविजय और उनके हमशक्ल पर केंद्रित होगा. सीक्वल में रश्मिका मंदाना के किरदार गीतांजलि का रणविजय के साथ रिश्ता और उनके बेटे के साथ उसका रिश्ता भी दिखाई देगा.
'एनिमल पार्क' के बारे में रणबीर ने कहा, 'संदीप रेड्डी वांगा के एक या दो सीन तैयार हैं, जो उन्होंने मुझे सुनाए और वे बहुत रोमांचक हैं. अब भाग एक की सफलता के कारण उनमें इसे करने का आत्मविश्वास और साहस भी है. अधिक गहरा, अधिक गहरा और अधिक जटिल वह कुछ भी कर सकता है.'
'एनिमल' के सीक्वल को लेकर कुछ समय पहले इंस्टैंट बॉलीवुड की भी एक रिपोर्ट वायरल हुई थी. जिसमें, 'एनिमल पार्क' में विक्की कौशल के ऑनबोर्ड आने का दावा किया गया था. साथ ही कहा गया था कि विक्की कौशल, 'एनिमल' के सीक्वल में नेगेटिव रोल निभाते दिखाई देंगे. हालांकि 'एनिमल' के मेकर्स और एक्टर की तरफ इसपर किसी तरह की कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई थी.
ये भी देखिए: Sushant Singh Rajput Death Case: HC ने दिवंगत एक्टर के एक्स- हाउस हेल्प के खिलाफ लुक आउट नोटिस किया खारिज