Animal Censor Certificate: एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर सुर्खियों में हैं. टीजर और गानों के बाद लोग फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने बताया कि कि CBFC की तरफ से फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला है. इस फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट है.
फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपने आधिकारिक X अकाउंट (पूर्व ट्विटर) पर 'एनिमल' के सर्टिफिकेशन से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए लिखा, 'सेंसर बोर्ड ने एनिमल को A रेटिंग दी है. इस फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट और 23 सेकंड का है. एनिमल द फिल्म, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.'
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर आज यानी 23 नवंबर को दस्तक देने वाला है. कबीर सिंह के डायेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार दर्शकों को फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी.
ये भी देखें : Ask SRK: शाहरुख खान ने बताया बिना टिकट कैसे देख सकते हैं 'डंकी', 'मैंने हिरानी के घर के आगे टेंट...'