क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक फिल्म की हाल के दिनों में चर्चा खूब हो रही है. लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी कर रहें हैं. अब हाल के एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) सौरव गांगुली के रुप में ऑनस्क्रीन दिखाई देंगे.
न्यूज पोर्टल ई-टाइम्स के मुताबिक बायोपिक के लिए ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित कई नामों पर विचार किया गया था, लेकिन इन सबके बाद रणबीर को यह प्रोजेक्ट मिल गया है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि रणबीर जल्द ही प्रोजेक्ट के सिलसिले में कोलकाता जाएंगे. फिल्म की शूटिंग शुरु होने से रणबीर के ईडन गार्डन्स, कैब ऑफिस और सौरव गांगुली के घर जाने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'तू जूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. फिल्म रणबीर संग श्रद्धा कपूर लिड रोल में दिखाई देंगी. फिल्म होली के मौके पर 8 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan की नीली कलाई घड़ी की कीमत मुंबई में एक फ्लैट खरीदने के बराबर, जानिए कीमत