स्टार कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को अकसर मुंबई के बांद्रा में बन रहे अपने नए घर का दौरा करते देखा जाता है. हाल ही में, इनके घर से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है. 'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर और नीतू ने ऋषि कपूर की सभी यादों को संजो कर रखा है. ऋषि कपूर की पसंदीदा कुर्सी से लेकर उनके बुक-शेल्फ तक, दिवंगत अभिनेता को पसंद की चीजें. रिपोर्ट के अनुसार ऋषि कपूर की इन सभी चीजों को रणबीर और आलिया अपने घर में एक खास कमरे में संजो के रखेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि, रणबीर और आलिया ने अपने नए घर को डिजाइन करने में काफी मेहनत और समय लगाया है रणबीर की मां नीतू कपूर भी नए घर को लेकर अपने इनपुट देती रही हैं.
ये भी देखें: ब्लैक गाउन में Kajal Aggarwal ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
रणबीर और आलिया फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. आलिया भट्ट ने प्रोड्यूसर करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में खुलासा किया था कि, वो रणबीर कपूर को पसंद करती हैं और वो उनसे शादी भी करना चाहती हैं. इसके बाद ही दोनों, सोनम कपूर और आनंद आहूजा के रिसेप्शन में एक साथ पहुंचे थे. फैंस अब बी-टाउन जोड़ी की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.