Tu Jhoothi Main Makkaar song Pyaar Hota Kayi Baar Hai: वैलेंटाइन डे के मौके पर रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor)और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का दूसरा गाना 'प्यार होता कई बार है' रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. वैलेंटाइन स्पेशल इस गाने में रणबीर कपूर सोलो परफॉर्म कर रहे हैं. इस सॉन्ग में रणबीर ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं, जो उनके आइकॉनिक सॉन्ग 'बदतमीज दिल' कि याद दिला रहा है
गाने में कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी नजर आ रहे हैं. गाने का म्यूजिक हिट मशीन प्रीतम ने तैयार किया है,अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है.
गाने को दो अलग-अलग पार्टी के सेटअप में शूट किया गया है: एक नाइट क्लब और दूसरा एक ओपन टैरेस पार्टी. लव रंजन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 8 मार्च, 2023 को होली पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Gauri Khan ने डिजाइन किया Shahrukh Khan की मैनेजर Pooja Dadlani का घर, देखने पहुंचे किंग खान