आलिया भट्ट (Alia Bhatt)की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का ट्रेलर लॉन्च हो गया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. सेलेब्स से लेकर फैंस तक ट्रेलर को दमदार बता रहे हैं. इस बीच रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने भी फिल्म के ट्रेलर को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को टी-सीरीज के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान पैपराजी ने उनसे पूछा कि गंगूबाई का ट्रेलर कैसा लगा तो वो गंगूबाई के सिग्नेचर स्टाइल में नमस्ते करते हैं जिसके बाद पैपराजी उन्हें चीयर्स करने लगते हैं. रणबीर कपूर ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें:Shah Rukh Khan के साथ नजर आएंगे Vicky Kaushal, फिल्म को लेकर डिटेल्स आईं सामने!
इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है. ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.