एक्टर रणबीर कपूर की कल्ट क्लासिक फिल्म 'रॉकस्टार' को मेकर्स ने फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की है. इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी ने फैंस के बीच हलचल मचा दी थी. रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी स्टारर 'रॉकस्टार' को पिछले कुछ हफ्ते पहले ही री-रिलीज किया गया है.
14 दिनों के अंदर फिल्म को अब तक 1.10 लाख लोगों ने बड़े पर्दे पर देखा है. यानी पिछले दो हफ्तों के अंदर इस फिल्म के 1 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, हालांकि थिएटर के मालिकों ने अभी तक इस फिल्म के टिकट के प्राइस को कम ही रखा है. बता दें कि फिलहाल, 'रॉकस्टार' की स्क्रीनिंग सिर्फ़ पीवीआरआईनॉक्स प्रॉपर्टीज़ पर हो रही है.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ़िल्म की स्क्रीनिंग चुनिंदा जगहों पर एक टोकन रिलीज़ के रूप में शुरू हुई और बाद में इसने बॉक्स ऑफ़िस पर 1 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई करते हुए रफ़्तार पकड़ी है. वहीं रॉकस्टार की री-रिलीज़ देखने की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती गई, जिससे सिनेमाघरों ने इसे दो हफ़्ते तक चलाने का फ़ैसला किया. वहीं शानदार रिस्पॉन्स के बाद 'रॉकस्टार' को तीसरे हफ्ते में भी लगाए रखने का फैसला किया है.
ये भी देखिए: Manoj Bajpayee ने बॉलीवुड में तलाक पर तोड़ी अपनी चुप्पी, बोले- खुले विचारों के हो गए हैं लोग