रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) में रणबीर का लुक लीक होने के बाद डायरेक्टर करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) ने ANI को दिये एक इंटरव्यू में एक्टर की खूब तारीफ की है.
उन्होंने कहा, मैं खुश हूं कि रणबीर के लुक और शमशेरा के पोस्टर पर उनके फैंस इतना प्यार लुटा रहे हैं.
निर्देशक ने आगे बताया कि, हम इस फिल्म की जर्नी अगले हफ्ते शुरु करना चाहते थे, लेकिन लग रहा है कि फैंस ज़्यादा इंतजार नहीं करना चाहते.
उन्होंने कहा मैं लोगो को दोष नहीं देता. फैंस ने रणबीर को स्क्रीन पर देखने के लिए लंबा इंतजार किया है. रणबीर 4 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं और ऐसे में एक्साइटमेंट पर काबू पाना मुश्किल है.
रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर की फिल्म शमशेरा का ट्रेलर 24 जून को रिलीज होने वाला है. इसके अलावा एक्टर लव रंजन की अगली अनटाइटल्ड रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे और 9 सितंबर को रिलीज होने वाली ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में भी नजर आएंगे.
ये भी देखें : Munawar Faruqui नहीं होंगे ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12’ का हिस्सा, खुद इंस्टाग्राम के जरिए किया कंफर्म