एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी में मक्कार' (Tu Jhoothi mein Makkar) के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक्टर ने अपनी बेटी के बारे में बात की. साथ ही रणबीर ने पैरंटहुड जर्नी के कुछ मजेदार किस्से भी शेयर किए.
रणबीर कपूर बेटी के बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'राहा की वजह से मेरा घर से निकलने का मन नहीं करता है. आज सुबह फ्लाइट से पहले मुझे उसके साथ सिर्फ 20 मिनट मिले थे, जो कि मेरे लिए बहुत अनमोल थे. मैं उसे बहुत मिस करता हूं. जब भी मैं घर पर रहता हूं, मुझे उसके आसपास रहना ही पसंद है.'
रणबीर ने आगे बताया 'उसने अभी पिछले दो हफ्तों में मुस्कुराना शुरू किया है और उस मुस्कान को देखकर मेरा दिल टूट जाता है. ऐसा लगता है जैसे प्यार की एक नई समझ है. आप मुझसे प्यार की भाषा के बारे में पूछ रहे थे, लेकिन बच्चे के प्यार की कोई भाषा नहीं होती है. ये सिर्फ प्यार है, मैं इसे समझा नहीं सकता.'
रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी में मक्कार' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के अलावा रणबीर 'एनिमल' में नजर आएंगे, जिसमें रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर भी नजर आएंगे.
ये भी देखें : Sara Ali Khan ने Sharmila Tagore संग शेयर की फोटो, दादी को कहा 'मेरे सपनों की रानी'