रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र(Brahmastra) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म का बायकॉट की मांग उठ रही है. वहीं बायकॉट ट्रेंड (boycott trend) पर अब एक्टर का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होनें अपनी फिल्म 'शमशेरा'(Shamshera) की असफलता पर चुप्पी तोड़ी है.
दिल्ली में 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने कहा कि ' मुझे 'शमशेरा' के फ्लॉप होन पर कोई नेगेटिविटी महसूस नहीं हुई है. अगर 'शमशेरा' बॉक्स-ऑफिस पर नहीं चल पाई तो इसका मतलब यह है कि लोगों को यह फिल्म पसंद नहीं आई. यह फिल्म कमाल नहीं कर पाई क्योंकि इसका कंटेंट अच्छा नहीं था'.
आगे उन्होंने कहा 'अगर कोई फिल्म नहीं चलती है तो इसका कोई और कारण नहीं है. अगर फिल्म नहीं चल रही है तो इसका मतलब यही है कि उसका कंटेंट अच्छा नहीं है'.
रणबीर कपूर के इस कमेंट से अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि वह बायकॉट ट्रेंड पर बोलने से बच रहे हैं. ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि 9 सितंबर को उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होने वाली है. ऐसे में वह बायकॉट ट्रेंड पर रिएक्शन ना देकर कॉन्ट्रोवर्सी को और बढ़ने से रोक रहे हैं.
150 करोड़ की शमशेरा ने कमाई 68 करोड़
बता दें कि फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त, वाणी कपूर और आशुतोष राणा नजर आए थे और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. 150 करोड़ रुपए में तैयार हुई यह मल्टीस्टारर फिल्म महज 68 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाई थी.
'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है. अयान मुखर्जी की फिल्म अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक है, जिसका बजट 400 करोड़ से भी अधिक है. इस मल्टीस्टारर फिल्म मेंं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन हैं.
ये भी देखें: Koffee With Karan 7: ईशान खट्टर ने अनन्या को कहा 'very dear', ब्रेकअप की खबर के बाद तोड़ी चुप्पी