रणबीर कपूर स्टारर नितेश तिवारी की 'रामायण' इन दिनों कानूनी पचड़ें में फंस गई है. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स और प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस बात पर बहस कर रहे हैं कि 'प्रोजेक्ट रामायण' टाइटल के अधिकार किसके पास हैं.
दोनों ने अप्रैल 2024 में इसके बारे में बात शुरू की, लेकिन एग्रीमेंट के लिए समय पर पैसा न चुकाने की वजह से मामला बिगड़ गया. फिलहाल कहा नहीं जा सकता है कि क्या इस समस्या के कारण प्रोजेक्ट में कोई देरी होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू मनटेना मीडिया वेंचर्स का कहना है कि प्रोजक्ट रामायण के राइट्स उनके हैं और प्राइम फोकस ने अगर इसका इस्तेमाल, स्क्रिप्ट का दुरुपयोग किया तो ये कॉपीराइट्स का उल्लंघन होगा.
कंपनी के मुताबिक, प्राइम फोकस का प्रोजक्ट की सामग्री पर कोई अधिकार नहीं हैं. राइट्स बचाने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो लीगल एक्शन लेंगे, अब इस कानूनी फसाद से फिल्म की शूटिंग रुकेगी या लेट होगी. इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं. वहीं इस मुद्दे पर डायरेक्टर या को-प्रोड्यूसर की तरफ से कोई बयान नहीं आया हैं.
ये भी देखें: Vikrant Massey की कैब ड्राइवर से पेमेंट को लेकर हुई बहस, देखिए एक्टर का वायरल वीडियो