बॉलीवुड की स्टार जोड़ी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी बेटी राहा (Raha) के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें रणबीर एक नए हेयरस्टाइल के साथ दिख रहे हैं और अपने लुक से फैंस को चौंका दिया.
एक फैन क्लब द्वारा शेयर की गई तस्वीर में रणबीर परिवार और दोस्तों के साथ डिनर करते नजर आ रहे हैं. संजू फेम एक्टर ने एक ब्लैक कलर की जैकेट पहनी हुई थी, जबकि आलिया (Alia Bhatt) भी ब्लैक कलर के आउटफिट में उनके साथ ट्विनिंग करती नजर आई हैं.
इंस्टा में दो फोटो शेयर की गई है, एक में रणबीर कपूर अपने दोस्तों के साथ नजर आए हैं. उनकी इन फोटोज पर फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. एक ने लिखा, क्या हेयरकट है ये, वहीं कई यूजर्स ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है.
रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर को आखिरी बार लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी तू झूठी मैं मक्कार में श्रद्धा कपूर के साथ देखा गया था. यह एक बेहतरीन फिल्म है, वह अब एक्शन थ्रिलर एनिमल के लिए तैयारी कर रहे हैं.
वहीं आलिया फिलहाल अपनी हाल ही में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता का आनंद ले रही हैं. करण जौहर निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं. फिल्म को सकारात्मक आलोचनात्मक प्रतिक्रिया और मजबूत बॉक्स-ऑफिस परिणाम मिले. उन्होंने इस साल गैल गैडोट अभिनीत हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड में डेब्यू भी किया. एक्शन थ्रिलर पिछले महीने ओटीटी पर रिलीज हुई थी.
ये भी देखें: Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड के सितारें, Shahrukh Khan संग पहुंची Gauri Khan