Ranbir Kapoor has said he would never play against wife Alia Bhatt in a football match: एक्टर रणबीर कपूर को फुटबॉल का गेम काफी पसंद है. उन्हें अक्सर इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलते देखा जाता है और उनका एक फुटबॉल क्लब भी है. आलिया भट्ट भी अपने क्लब को चीयर करने के लिए पति रणबीर कपूर के साथ कई मैचों में गई हैं. हालांकि, रणबीर का कहना है कि वह कभी भी आलिया के साथ फुटबॉल नहीं खेलेंगे.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब रणबीर से पूछा गया कि वो किस इंसाने के साथ फुटबल नहीं खेलेंगे तो रणबीर ने कहा आलिया के साथ. इसकी वजह बताते हुए एक्टर ने कहा कि आलिया काफी कॉम्टेटिव हैं और अगर मैंने उन्हें हरा दिया तो मुझे पता है मैं काफी समय तक इस बारे में सुनते रहूंगा और वह मुझसे बहुत गुस्सा भी होगी.
रणबीर से फिर कहा जाता है कि अगर वह जीत जाएंगी तो वह बड़ा और लंबा सेलिब्रेशन करेंगी तो इस पर एक्टर ने कहा, हां वही और मैं दोनों तरफ से परेशान हो जाऊंगा. तो इसलिए मुझे लगता है कि मैं उसके साथ नहीं खेलूंगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं जिसमें रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर लीड रोल में हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं, आलिया भट्ट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज के लिए तैयार हैं. फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह लीड रोल में दिखाई देंगे.
ये भी देखें : SAG Strike: हड़ताल के बीच 'प्रोजेक्ट K' के लॉन्च इवेंट में शामिल नहीं होंगी दीपिका पादुकोण? जानिए पूरी खबर