Filmfare Awards 2024: गुजरात में आयोजित 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards) में कई सितारों ने अपने परफॉर्मेंस से समा बांध दी थी, लेकिन जिस परफॉर्मेंस ने महफिल लूटी वह था रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के रोमांटिक डांस.
रणबीर कपूर ने 'एनिमल' (Animal) के सॉन्ग 'पहले भी मैं तुमसे मिला हूं' (Pehle Bhi main Tumse Mila Hoon) गाने पर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ डांस किया, जिसे देखकर एक बार फिर फैंस को रणविजय और जोया की केमिस्ट्री याद आ गई.दोनों ने साथ में कमाल का डांस किया जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि 27 और 28 जनवरी को हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड में एन्मल फिल्म को कई कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए. वही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने फिल्मफेयर अवॉर्ड में इतिहास रच दिया क्योकि पहली बार पति-पत्नी के रूप में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर की अवॉर्ड दिया गया. आलिया को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया वहीं एनिमल के लिए रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर की अवॉर्ड दिया गया.
वहीं बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 12वीं फेल को दिया गया. इस दौरान कई स्टार्स ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी. जिसमें में एक आलिया और रणबीर कपूर की भी थी. दोनों ने जमाल कुडू गाने पर सिर पर ग्लास रखकर डांस किया.
ये भी देखें: 'Kuch Na Kaho' रोमांटिक सॉन्ग से रिप्लेस हो गई थी Kavita Krishnmurthy की आवाज, इस सिंगर को मिला था मौका