'एनिमल' (Animal) की सुपर सक्सेस के बाद, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट - नितीश तिवारी (Nitish Tiwari) द्वारा निर्देशित फिल्म 'रामायण' (Ramayan) की शूटिंग शुरू करेंगे. हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर से मुलाकात करने वाले एक सोशल मीडिया यूजर ने अब दावा किया है कि एक्टर ने खुद उन्हें बताया है कि वह 'रामायण' की शूटिंग कब शुरू करने वाले हैं.
एक एक्स यूजर आकाश चतुर्वेदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और बताया कि वह हाल ही में रणबीर कपूर से एयरपोर्ट पर मिले और उनके बीच एक्टर की आने वाली फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा हुई. यूजर ने लिखा, 'इमिग्रेशन लाइन में रणबीर कपूर के आगे खड़ा होना 'एनिमल' और उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात करना कुछ ऐसा नहीं था जिसे मैंने इस बॉम्बे ट्रिप के लिए साइन अप किया था,और वह कितना लवली बॉय है.'
इसके बाद कई लोगों के सवाल आने शुरू हुए कि आखिर रामायण की शूटिंग कब शुरू होगी. जिसके बाद यूजर आकाश एक ट्वीट में खुलासा किया, ' 'रामायण' गर्मियों की शुरुआत में शुरू होगी. हालांकि मैं निश्चिन्त नहीं हूं लेकिन मुझे इससे ज्यादा कुछ बताना चाहिए, लेकिन स्टार कास्ट बिल्कुल क्रेजी है. .वाह,बॉलीवुड रियली में 2023 से इसे अगले लेवल पर ले जा रहा है.'
रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि नीतीश तिवारी की 'रामायण' में जहां रणबीर कपूर राम का किरदार निभाएंगे, वहीं सीता के किरदार के लिए साईं पल्लवी नजर आ सकती हैं.
ये भी देखें : Suniel Shetty को पसंद नहीं दामाद KL Rahul के प्रति ट्रोलिंग, कहा - सुनकर दुख होता है