न्यूली पैरेंट्स रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं, ये दोनों स्टार्स हाल ही में मुंबई में साल 2023 के कैलेंडर लॉन्च के इवेंट में पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद रणबीर और आलिया ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए.
इस दौरान रणबीर और आलिया ने उन फोटोग्राफरों को धन्यवाद कहा जिन्होंने इतने अच्छे मोमेंट्स को अपने कैमरे कैद किया. सिर्फ इतना ही नहीं आलिया ने फोटोग्राफरों को अपनी फिल्म का 'ब्रह्मास्त्र' का गाना डेडिकेट करते हुए उनके लिए गाना गाया. उस दौरान कार्यक्रम में कुछ ऐसे भी सीनियर जर्नलिस्ट फोटोग्राफर थे जिन्होंने आलिया और रणबीर के बचपन का जिक्र भी किया.
वहीं दीवार पर टंगी तस्वीरों को देखकर आलिया और रणबीर काफी खुश नजर आए. वॉल पर लगी तस्वीरों में रणबीर और आलिया के अलावा ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ दोनों की भी तस्वीरें नजर आई.
ये भी देखें : 'Hansika's Love Shaadi Drama': शो में दिखाया जाएगा एक्ट्रेस की शादी का पूरा सफर, डिज़्नी+ हॉटस्टार पर
इस खास मौके पर रणबीर कपूर ब्लैक जींस के साथ ग्रे जैकेट पहने नजर आए, वहीं आलिया लूज ग्रे कोट और पैंट के साथ इसी कलर का ब्रालेट पहने नजर आईं. अपने लुक को पूरा करने के लिए आलिया ने अपने बाल खुले छोड़े और हल्का मेकअप किया हुआ था.