Randeep Hooda Support Alia Bhatt : बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म 'वीर सावरकर' के प्रमोशन में बिजी हैं. हालही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर कंगना रनौत और आलिया भट्ट के बीच कैट फाइट पर बात करते नजर आए.
सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में रणदीप ने कहा कि- 'हाइवे के दौरान आलिया और मेरे बीच एक स्प्रिचुअल बॉन्ड बन गया था. ये मेरी तरफ से है मुझे नहीं पता उनकी तरफ से कैसा था. मैंने उन्हें हमेशा नई चीजें करते हुए देखा है. मैं उस वक्त उनके लिए असल में खड़ा था क्योंकि उन्हें बेवजह टारगेट किया गया था.'
रणदीप ने आगे कंगना को लेकर कहा कि- अपने साथ के एक्टर्स और कलीग्स को टारगेट करना उस चीज को लेकर जो आपको नहीं मिला ये गलत है. जबकि मुझे लगता है कि आपको इंडस्ट्री से बहुत कुछ मिला है.
रणदीप हुड्डा ने आलिया भट्ट के साथ फिल्म हाइवे में काम किया था.एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए क्रिटिक्स से खूब तारीफें मिली थीं.
वहीं कंगना रनौत ने 2019 में आलिया भट्ट को फिल्म 'गली बॉय के बाद आम एक्टर का टैग दिया था. इतना ही नहीं कंगना ने आलिया को काफी कुछ बोल डाला था. उस वक्त रणदीप ने आलिया भट्ट का ही सपोर्ट किया था. एक्टर ने ट्वीट कर कर लिखा था- डियर आलिया , आशा है कि आप दूसरे एक्टर्स के ओपीनियन को खुज पर हावी नहीं होने देंगी. आपके अच्छे काम के लिए आपको बहुत बधाई.
ये भी देखें : Katrina Kaif इस फिल्म के लिए थी पहली पसंद, डायरेक्टर को एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करने का है मलाल