मुंबई में एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) उनकी पत्नी लिन लैशराम (Lin Laishram) ने शानदार रिसेप्शन पार्टी (Reception Party) दी है. कपल पार्टी में मेहमानों का हाथ जोड़ स्वागत करते नजर आया. लाल कलर की साड़ी में लिन बहुत खूबसूरत लग रही हैं.वहीं ब्लैक कोट-पैंट में रणदीप भी महफिल लूटते नजर आए हैं.
इन्होंने स्टाइलिश अटायर में रेड कार्पेट पर एंट्री की और देखने वालों की निगाहें इन पर ही अटक गई. जहां एक्टर ने इंड्रो वेस्टर्न लुक कैरी किया था. वहीं, पत्नी लिन लैशराम ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी.
साथ ही नेकपीस, झुमके, मोटी चूड़ियां और बेहद खूसबूरत अंगूठी भी कैरी की थी. इतना ही नहीं, उन्होंने सिर पर लाल रंग का एक दुपट्टा भी लिया था, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा ने मॉडल और एक्ट्रेस लिन लैशराम को लंबे समय डेट करने के बाद 29 नवंबर शादी कर ली थी. कपल ने मणिपुर के इम्फाल में एक पारंपरिक समारोह सात फेरे लिए थे. उनकी इस खुशी में उनके रिश्तेदार और कुछ करीबी लोग शामिल हुए थे.
ये भी देखें: Dunki Drop 5 O Maahi: Shah Rukh Khan और तापसी पन्नू करते दिखे रोमांस, 'मैं हूं और रोमांस ना हो...'