बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' से चर्चा में बने हुए है. फिल्म में ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर एक्टर को खूब तारीफे मिली थी. अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने 7 ऑस्कर पाने वाली हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर'(Oppenheimer) को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया है.
बीयरबाइसेब्स पॉडकास्ट में बात करते हुए एक्टर ने हिरोशिमा नागासाकी बॉम्बिंग और वियतनाम में अमेरिका के इंवॉल्वमेंट और बम विस्फोट को लेकर सवाल उठाए.
अपने इंटरव्यू में एक्टर ने कहा- ओपनहाइमर फिल्म अमेरिका ने बनाई, ये फिल्म उस व्यक्ति की कहानी है जिसे फादर ऑफ न्यूक्लियर बॉम्ब भी कहा जाता है. लेकिन क्या किसी को याद नहीं जापान की वो दर्दनाक रात जब विस्फोट किया गया था.
अमेरिका अपने हीरोज पर फिल्मे बनाता है, लेकिन हम अक्सर अपने हीरोज पर सवाल उठाते दिखते हैं. रणदीप ने आगे कहा कि ओपेनहाइमर फिल्म एक तरीके से फिल्टर्ड है और केवल सिक्के का एक पहलु को दिखाया है.
रणदीप ने आगे कहा, 'अमेरिका तो यहां तक कहता है कि अमेरिका में हमेशा एलियंस आते रहते हैं. एलियंस केवल अमेरिका को ही देख सकते हैं. उन्होंने ओपेनहाइमर जैसे अपने हीरोज पर पिक्चर्स बनाई और दुनिया उन्हें देखती है. हम राजनीतिक एजेंडे के कारण हमेशा अपने हीरोज को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि ओपेनहाइमर एक बायोपिक है, ओपेनहाइमर ने दुनिया का पहला परमाणु बम बनाया था. ओपनहाइमर को 7 कैटेगोरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं. इसमे बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड भी शामिल है. इस फिल्म में ऑस्कर की 13 कैटेगोरी में नॉमिनेट किया गया था. जिनमें से इस फिल्म ने 7 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
ये भी देखें: Rakhi Sawant पर Adil ने लगाए बड़े आरोप, कहा- राखी को लोगों के पैसे चुराने और धोखा देने की आदत हैं...