कुछ दिन पहले एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) घुड़सवारी करते हुए बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक रणदीप गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. कुछ दिन पहले एक्टर के साथ ये घटना हुई है.
अब रणदीप को डॉक्टरों ने कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है. हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी रणदीप एक एक्शन सीन करते हुए घायल हो गए थे. वह सलमान खान की फिल्म 'राधे' की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान एक एक्शन सीन करते हुए उनके दाहिने पैर में चोट लग गई और घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी थी.
ये भी देखें : Money Laundering: दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं Nora Fatehi, दर्ज कराया अपना बयान
अब, रणदीप लंबे समय से 'सावरकर' के लिए अपना वजन कम कर रहे थे. सावरकर में रणदीप स्वातंत्र्यवीर सावरकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस रोल के लिए वह 22 किलो वजन कम कर रहे हैं.