एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी लेडी लव लिन लैशराम (Lin Laishram) संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के दौरान दोनों ने पारंपरिक मणिपुरी पोशाक में सजकर रस्म को पुरा किया. दोनों की शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें रस्म अदा कर दोनों एक दूजे को हो गए. दोनों नें पारंपरिक मणिपुरी स्टाइल में शादी की. कपल मणिपुर की खूबसूरत जगह इंफाल में शादी की, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि 28 नवंबर को इस कपल की प्री-वेडिंग फंक्शन हुए, जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया छा गई थी. इससे पहले रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग कार्ड की फोटो शेयर कि थी, जिसमें लिखा था कि, हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर, 2023 को मणिपुर के इंफाल में होगी. महाभारत में जिस जगह अर्जुन ने मणिपुर की प्रिंसेस चित्रांगदा से शादी की थी. इस नए सफर की शुरुआत पर हम आपके आशीर्वाद और प्यार की उम्मीद करते हैं.
आपको बता दें कि लिन लैशराम एक्टर रणदीप से 10 साल छोटी हैं. जहां रणदीप 47 साल के हैं, वहीं, लिंग की उम्र 37 है. रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया लिन लैशराम एक्ट्रेस हैं. यह मॉडलिंग भी करती हैं. मणिपुर के इम्फाल की रहने वाली हैं. 19 दिसंबर 1985 में इंडिया के नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट में जन्मीं लिन पेशे से सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं. हैंडक्राफ्टेड जूलरी का इनका काम है. इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है.
ये भी देखिए: Lin Laishram संग सात फेरे लेने वेडिंग वेन्यू पहुंचे दुल्हे राजा Randeep Hooda, शादी की रस्म हुई शुरु