रणदीप हुडा फिल्म (Randeep Hooda) 'स्वतंत्र वीर सावरकर' ( Swatantrya Veer Savarkar) में स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाने की तैयारी के अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं.
सोमवार को एक नए इंस्टाग्राम पोस्ट में, एक्टर ने अपने हाई लेवल पर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की एक झलक दिखाई है. जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं और उन्हें इस तरह से देखने के बाद उनकी तुलना क्रिश्चियन बेल से कर रहे हैं.
रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी पोस्ट की, उसमें एक्टर बेहद पतले दिख रहे थे। वह ओवरसाइज्ड शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने बस इतना लिखा, 'काला पानी.'
बता दें कि इससे साल 2016 में आई फिल्म सरबजीत के लिए रणदीप ने महज 28 में 18 किलो वजन कम किया था. सिर्फ इतना ही नहीं एक्टर कई दिनों तक भूखें प्यासे भी रहे थें.
उत्कर्ष नैथानी के साथ मिलकर रणदीप ने वीर सावरकर की स्क्रिप्ट लिखी है. ये फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और रणदीप हुडा फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. जो 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें - Bad Newz First Look: Vicky और Tripti की फिल्म 'बैड न्यूज' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज