बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस लिन लैशराम (Lin Laishram) के साथ शादी करने वाले हैं. चलिए आपको बताते हैं शादी को लेकर कई जरूरी जानकारी.
एक्टर रणदीप मुंबई या हरियाणा नहीं बल्कि मणिपुर में तारीख 29 नवंबर 2023 है. दोनों मणिपुरी अंदाज में ही शादी करेंगे. दरअसल एक्टर की होने वाली पत्नी लिन मणिपुर से ही आती हैं. जबकि रणदीप हुड्डा हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं.
ईटाइम्स के मुताबिक, कपड़ों से लेकर खानपान तक सब नॉर्थ ईस्ट स्टाइल में होगा. इतना ही नहीं, शादी में मणिपुरी कल्चर और पंरपरा का भरपूर मसाला देखने को मिलेगा. शादी में केवल करीबी लोग ही शामिल होंगे और दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन भी होंगे.
उनके कार्ड से ये इशारा मिल रहा है कि दोनों की शादी पौराणिक कथाओं से जुड़ी होगी. जैसे महाभारत में अर्जुन और चित्रांगदा की शादी होती है. बिल्कुल उसी अंदाज में रणदीप भी अपनी राजकुमारी से शादी करेंगे.
शादी के बाद मुंबई में दोनों रिसेप्शल पार्टी देंगे. धूमधाम से रणदीप हुड्डा अपने दोस्तों और को-स्टार्स के लिए मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी रखने वाले हैं. रिसेप्शन की डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन ये कहा जा रहा है कि दिसंबर में होगा.
मालूम हो, पिछले कई सालों से मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस लिन को रणदीप हुड्डा डेट कर रहे हैं. दोनों के बीच 10 साल का अंतर है. एक्टर 47 के हैं तो लिन 37 की. लिन करीना कपूर की फिल्म 'जाने जान' के अलावा 'मैरी कॉम' जोसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
ये भी देखें: Bigg Boss 17 : प्रेग्नेंट हैं Ankita Lokhande? एक्ट्रेस की प्रेग्नन्सी रिपोर्ट से हुआ खुलासा