एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' (Swatantrya Veer Savarkar) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में लीड रोल के साथ रणदीप, बतौर निर्माता और निर्देशक भी काम कर रहे हैं. हाल में ही एक्टर ने फिल्म के मेकर्स को एक लीगल नोटिस भेजा, जिसमें एक्टर ने फिल्म पर पूर्ण स्वामित्व का दावा किया है. फिल्म के मेकर्स ने भी एक्टर के इस नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. फिल्म का निर्माण रणदीप के अलावा आनंद पंडित, संदीप सिंह, सैम खान और योगेश राहर ने किया है.
रणदीप की प्रोडक्शन कंपनी रणदीप हुड्डा फिल्म्स एलएलपी, फिल्म के निर्माताओं में से एक के रूप में सक्रिय रूप से शामिल है. एक्टर के वकील करण हलाई ने बीते दिन एक बयान जारी कर बताया कि आर्थिक, मानसिक और शारीरिक बाधाओं जैसी कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, रणदीप ने अपने प्रोडक्शन हाउस रणदीप हुड्डा फिल्म्स के माध्यम से वीर सावरकर पर आधारित फिल्म का सफलतापूर्वक लेखन, निर्माण और निर्देशन किया है. रणदीप फिल्म के सभी बौद्धिक संपदा अधिकारों पर एकमात्र स्वामित्व का दावा करते हैं, और दावा करते हैं कि उनके पास फिल्म की समय पर रिलीज सुनिश्चित करने के लिए मजबूत कानूनी आधार हैं.'
मेकर्स ने भी किया पलटवार
आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स एलएलपी के साथ मिलकर फिल्म के संयुक्त निर्माताओं में से एक संदीप सिंह के वकील रवि सूर्यवंशी ने एक बयान जारी किया, जिसमें फिल्म के स्वामित्व के संबंध में रणदीप के दावों पर संदेह जताया गया. रवि ने कहा कि, 'हमारे क्लाइंट की कपनी और रणदीप हुड्डा फिल्म्स इस फिल्म के 50:50 आईपीआर के मालिक हैं. हमारे क्लाइंट इस फिल्म के बौद्धिक संपदा अधिकारों के स्वामित्व के बारे में रणदीप के झूठे और निराधार दावों से पूरी तरह से स्तब्ध और आश्चर्यचकित है.' साथ ही उन्होंने इस पर लीगल एक्शन लेने की बात भी कही है.
ये भी देखिए: Bipasha Basu की नन्हीं बेटी देवी के दिल में थे दो छेद, डिलीवरी के तीसरे दिन एक्ट्रेस को मिली थी जानकारी