एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. 2016 में आई बेहतरीन फिल्म सरबजीत (Sarabjit) के लिए उन्होंने 20 किलो वजन भी घटाया था. एक बार फिर Randeep Hooda ने आने वाली बायोपिक फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के लिए 18 किलो वजन घटाया है. हाल ही में रणदीप ने सेहत पर पड़े असर पर चर्चा की है.
गोवा में चल रहे 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने कहा, 'मैं लंबे समय से कम वजन का रहा हूं...और मैं यह मानता हूं कि ज्यादा लंबे वक्त तक मुझे अंडरवेट नहीं रहना चाहिए. हालांकि, विनायक दामोदर सावरकर पर बायोपिक इसकी डिमांड करती है और मुझे भी अपने किरदार में जान फूंकने के लिए अपनी सीमाओं से परे काम करना पसंद है.
उन्होंने कहा, 'यह ट्रांसफॉर्मेशन सेहत पर भारी पड़ सकता है, इसलिए मैं ब्रेक लेता हूं और कुछ वक्त के लिए रुकता हूं. कठिन बदलावों से गुजरने में ब्रेक काफी मददगार होते हैं.
ये भी देखें: Kartik Aaryan की फैन का एयरपोर्ट पर ऐसे हुआ स्वागत, एक्टर बोले- मुझे ही बुला लिया होता