एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अपनी ओटीटी सीरीज 'कैट' (Cat) को लेकर चर्चाओं में हैं. हाल में ही एक्टर अपनी इस अपकमिंग रिवेंज-ड्रामा सीरीज के बारे में मीडिया से बातचीत की है. रणदीप ने यह भी खुलासा किया कि वो पार्टियों में क्यों नही जाते हैं.
तमाम सराहना मिलने के बाद भी जमीन से जुड़े रहने के बारे में पूछे जाने पर रणदीप ने कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने जीवन में कोई अवार्ड जीता है. लोगो की अपनी राय है. आपको अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार और जीवन में वास्तविक बने रहना है. इसलिए मैं ऐसी बहुत सी पार्टियों में नहीं जाता, जहां आपको इस खुशमिजाज ग्लैमरस व्यक्ति होने का दिखावा करना पड़ता है.'
Kajol ने बेटी Nysa और बेटे Yug को ट्रोलिंग के बारे समझाया, बोलीं- अगर पांच लोग नेगेटिव लिख रहे...
एक्टर से साथ काम करने वालों के साथ ज्यादा मेलजोल नहीं होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'यह इस पर निर्भर करता है कि हर इन्सान का अलग- अलग दृष्टिकोण और राय होती है. आपको वास्तविकता में रहना होगा और ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी मां से बात करें, वह आपको ठीक कर देंगी.'
रणदीप 'कैट' में अपने किरदार गुरनाम बनने की तैयारी को लेकर कहते हैं कि, 'मै बार-बार स्क्रिप्ट पढ़ने और समझने की कोशिश करता हूं. डायरेक्टर से बात करता हूं. फिर लुक और भाषा की बारीकियों को ठीक करने की कोशिश होती है. स्क्रीनप्ले की मांग के साथ अपने विचारों को डेवलप करता हूं. बची हुए चीजों को हम कोशिश करते हैं कि सेट पर ठीक करें. तब जाकर आपको लगता है कि यही गुरनाम है.'
Ranbir Kapoor ने 'शमशेरा' को बताया 'सबसे बड़ी गलती', करना चाहते हैं फिल्मों का डायरेक्शन
एक्टर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि इतने सालों के बाद भी स्क्रिप्ट से तालमेल बिठाने में मै नर्वस महसूस करता हूं. स्क्रिप्ट के अन्दर जाना और फिर बाहर आना उतना ही रोमांचक है जितना मेरे लिए मुंबई को छोड़ना.'
'कैट' 9 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. रणदीप इसमें एक अंडरकवर जासूस की भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी देखें: 'Salaam Venky' की स्क्रीनिंग में काजोल-युवराज सिंह समेत पहुंचे स्टार्स, Aamir Khan के लुक ने खींचा ध्यान