एक्टर रणदीप हुडा (Randeep Hooda) ने हाल ही में 'स्वतंत्र वीर सावरकर' (Swatantra Veer Savarkar) की बायोपिक के निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है. अपने लगभग दो दशक लंबे करियर में एक्टर को उनके कई दमदार रोल के लिए जाना जाता है. जिसमें ओमंग कुमार की निर्देशित 'सरबजीत सिंह' है. हालांकि उनके फैंस इस बारे में नहीं जानते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में नाइट कैब ड्राइवर के रूप में काम करते थे. जब वह वहां एक स्टूडेंट थें.
बॉलीवुड बबल के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, 47 वर्षीय एक्टर ने नाइट कैब ड्राइवर के रूप में अपने समय को याद किया. जब 90 दशक में वह एक स्टूडेंट थें और अपने खर्चों के लिए उन्होंने मेलबर्न में तीन साल तक टैक्सी चलाई. सिर्फ इतना ही नहीं रणदीप एक चाइनीज रेस्टोरेंट में एक वेटर की नौकरी भी करते थें.
रणदीप ने करीब 20 साल पुराने समय को याद करते हुए शेयर किया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने के लिए अलग-अलग तरह की नौकरियां की है. उन्होंने कहा कि उस समय मुझे लगता था की कोई फ्यूचर ही नहीं दिखा रहा है और अभी भी ऐसा ही लगता है. 'हां, मैं डरता तभी भी नहीं था और अब भी मैं नहीं डरता हूं क्योंकि मैं जाट हूं और हमारा एटीट्यूड है जो होगा देखा जाएगा.'
रणदीप ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करने के बावजूद उन्होंने अच्छी कमाई की क्योंकि उन्हें पता था की किस रास्ते में उन्हें सवारी मिलेगी और रात में नाइट क्लब कब खुलेंगे और बंद होंगे. एक्टर का कहना है कि इससे उन्हें उन बाकी टैक्सी ड्राइवरों की तुलना में अधिक कमाई करने में मदद मिली जिन्हें मैं जानता था.
बता दें कि कुछ समय के रणदीप भारत लौट आए और वह मुंबई में मॉडलिंग और थिएटर में चले गए. जहां उनकी नज़र निर्देशक मीरा नायर पर पड़ी, जिन्होंने उन्हें 'मॉनसून वेडिंग' में एक भूमिका की पेशकश की थी.
ये भी देखें : Randeep Hooda की हॉलिवुड फिल्म 'Extraction' को भारत में नहीं मिला था रिस्पॉन्स, कहा - इसपर बात तक नहीं की