बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी कर ली है. दोनों ने इम्फाल में मणिपुरी रीति-रिवाज से शादी की. अब कपल ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर की है.
रणदीप और लिन ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटोज शेयर की है और कैप्शन में लिखा, 'आज से हम एक हुए'. फोटोज सामने आने के बाद फैंस और स्टार्स इस कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
फैंस ने रणदीप की पोस्ट में कमेंट में कहा कि रणदीप आप की पत्नी बिल्कुल लक्ष्मी जी लग रही हैं, वही एक फैन ने कहा मणिपुर में हुई शादी स्वर्ग की शादी लग रही है. वहीं एक फैन ने लिखा, शुक्र हैं बॉलीवुड की पिंक ड्रेस वाली शादी से कुछ अलग देखने को मिला.
एक्टर सफेद कुर्ते के साथ धोती पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी दुल्हन मणिपुरी ब्राइड बने बहुत सुंदर लग रही हैं. दोनों की शादी के कई वीडियो सामने आए हैं. जिसमें रणदीप और लिन मणिपुरी रीति-रिवाजों से शादी की रस्में अदा करते हुए दिखाई दिए. दोनों शादी के मंडप में बैठे दिखे और लिन के परिवार के लोग दोनों को शगुन देते नजर आए. वीडियो में रणदीप के चेहरे पर शादी की एक्साइटमेंट साफ नजर आई.
ये भी देखें: Randeep Hooda & Lin Wedding: मणिपुर रिवाज से एक दूसरे के हुए रणदीप हुड्डा और लिन, ऐसा था उनका वेडिंग लुक