एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी लिन लैशराम (Lin Laishram) के साथ स्पॉट किए गए. रणदीप नए साल पर केरल में जाकर हनीमूम मनाएंगे.
इस बीच एक्ट्रेस लिन पोज देने से पहले पति रणदीप के बाल ठीक करती नजर आई फिर दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिए. इस दौरान एक्ट्रेस लिन और रणदीप एक साथ काफी खुश नजर आ रहे थे.
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की तस्वीरों को देखकर लोगों को बेहद पसंद आई. दोनों ने 29 नवंबर 2023 को शादी की थी. दरअसल, रणदीप हुड्डा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से मणिपुर के इंफाल में मैतई रस्मों से शादी की थी.
इस दौरान रणदीप ने जहां सफेद पोशाक पहनी थी, तो वहीं उनकी मिसेज लिन लैशराम ने पोटलोई पहनी थी, जिसे पोलोई भी कहा जाता है.
ये पोशाक मोटे कपड़े और मजबूत बांस से बनी होती है. हालांकि, रणदीप हुड्डा और एक्ट्रेस लिन लैशराम की 350 साल पुराने मैतेई रिवाज से शादी करने की असल वजह यह है कि एक्टर की वाइफ मणिपुर के इंफाल की रहने वाली हैं.
यही एक वजह भी है कि रणदीप हुड्डा हमेशा से चाहते थे कि उनकी शादी मणिपुरी संस्कृति के हिसाब से हो.हालांकि, मणिपुरी संस्कृति जितनी खूबसूरत है, उतनी ही यह जगह भी अपने आप में खास है.
ये भी देखें: Rajkumar Hirani ने 'Munna Bhai 3' को लेकर दिया बड़ा अपडेट, बोले- 'मन तो है की एक मुन्ना भाई...'