Randeep Hooda pens sweet note for wife Lin Laishram on her birthday: रणदीप हुड्डा की पत्नी और एक्ट्रेस लिन लैशराम आज यानी 19 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने पत्नी को लिन के लिए स्पेशल पोस्ट लिख कर उन्हें विश किया. पत्नी के बर्थडे पर रणदीप ने लिन संग दो तस्वीरें शेयर की हैं.
एक फोटो में वह लिन के साथ बाइक पर दिखाई दे रहे हैं. जो दोनों के डेटिंग के दौरान की लग रही है वहीं एक तस्वीर रणदीप और लिन के वेडिंग रिसेप्शन की है.
तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'शुक्र है कि भागना नहीं पड़ा. हाईवे से लेकर इस रास्ते तक, हमने एक लम्बा सफर तय किया है. मिसेज को जन्मदिन की बधाई. सीरियसली कहूं तो उस वक्त मुझे नहीं पता था कि जिंदगी इतनी बदल जाएगी, वो भी अच्छे के लिए. तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर धन्य हो गया हूं. आपकी वजह से जिंदगी में स्थिरती और शांति आ गई है, जिसकी जरूरत थी.
रणदीप और लिन ने 29 नवंबर 2023 को मणिपुर रीति-रिवाज से इम्फाल में शादी रचाई थी. इसके बाद दोनों ने मुंबई में एक रिसेप्शन का भी आयोजन किया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप जल्द ही वीर सावरकर की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. इसका निर्देशन भी वे खुद ही कर रहे हैं. वहीं, लिन हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'जाने जां' में नजर आई थीं.
ये भी देखें : Kriti Sanon और Kajol ने पूरी की फिल्म 'Do Patti' की शूटिंग, टीम ने कुछ यूं मनाया जश्न