फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की मचअवेटेड फिल्म 'जुगजुग जियो' (Jugjugg Jeeyo) का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. वरुण धवन और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया नया सॉन्ग 'रंगीसारी' (Rangisari) दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है.
इस गाने को कनिष्क सेठ और कविता सेठ (Kanishk Seth-Kavita Seth) ने आवाज़ दी है.
टी-सीरीज़ द्वारा रिलीज़ 'रंगीसारी' दिवंगत शास्त्रीय गायिका शोभा गुरतु (Shobha Gurtu) की इसी नाम की लोकप्रिय ठुमरी का गायन है.
जैसा कि हम जानते हैं वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर (Varun Dhawan, Kiara Advani, Anil Kapoor, Neetu Kapoor) की फिल्म 'जुगजुग जियो' एक फैमिली ड्रामा है, जिसकी कहानी शादी और रिश्तों के ईर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में पहली बार वरुण और कियारा की जोड़ी बनी है. वहीं लंबे अंतराल के बाद नीतू कपूर फिल्मों में वापसी कर रही हैं. साथ ही 'जुगजुग जियो' में यूट्यूबर प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) और होस्ट मनीष पॉल (Maniesh Paul) भी हैं.
'जुगजुग जीयो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने शेयर किया 'Jawan' का पहला पोस्टर, बताया खास प्रोजेक्ट