Rani Mukerji dances gracefully during Durga Puja celebrations: दुर्गा पूजा के रंग में न सिर्फ आम जनता बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रेटी भी डूबे हुए हैं. रविवार को आरती के बाद रानी मुखर्जी और सुमोना चक्रवर्ती ने अपने-अपने अंदाज में डांस किया. हाल ही में मुंबई के एक पंडाल से एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो वैभवी मर्चेंट और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी के साथ मां दुर्गा के सामने पारंपरिक डांस करती दिखाई दे रही हैं. जहां फैंस उनकी सादगी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
वहीं 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) फेम एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती का एक डांस वीडियो खासा वायरल हो रहा है.वीडियो में वो लाल साड़ी में धुनुची डांस करती नजर आईं. बंगाली अवतार में वह काफी क्यूट और सुंदर लग रही हैं. सुमोना जिस अंदाज से डांस कर रही हैं, वह लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सुमोना हाथ में ही नहीं, मुंह में भी धुनुची (धूल होल्डर) लेकर डांस करती दिख रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी कोआखिरी बार फिल्म 'Mrs. Chatterjee vs Norway' मूवी में देखा गया था. इसे आशिमा छिब्बर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में अनिर्बान भट्टाचार्य, नीना गुप्ता और जिम सर्भ नजर आए.
ये भी देखें : Bipasha Basu और Karan Singh Grover बेटी देवी के साथ पुहंचे दुर्गा पूजा पंडाल, देखिए वीडियो