बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' ( Mrs Chatterjee Vs Norway) के लिए खूब तारीफे बटोरी थी. अब रानी मुखर्जी की हिट फिल्म 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'मर्दानी 3' (Mardaani 3) पर बड़ा अपडेट सामने आया है.
रानी मुखर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म 'मर्दानी 3' को लेकर बात की है. इंटरव्यू में रानी ने कहा कि मैं वास्तव में फिर से शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार करना चाहती हूं. लेकिन ये सब स्टोरीलाइन और स्क्रिपट पर निर्भर करता है और अगर हमें तीसरे पार्ट के साथ जाने के लिए एक दिलचस्प कहानी मिलती है तो मुझे लगता है कि शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में आना आकर्षक होगा. मुझे इस रोल को करने में बहुत मजा आता है.'
बता दें कि रानी हाल ही में फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में नजर आई थीं. इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक ऐसी मां का रोल किया था जो अपने बच्चे की कस्टडी पाने की लड़ाई लड़ती है.
ये भी देखें: Hrithik Roshan की फिल्म 'War 2' को डायरेक्ट करेंगे अयान मुखर्जी? देखिए पूरी खबर