Happy Birthday Rani Mukherjee: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को सशक्त किरदारों को अपने दमदार अभिनय से जिंदा कर देने की महारत हासिल है. रानी ने 1996 में आई सोशल ड्रामा, 'राजा की आएगी बारात' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने बलात्कार पीड़िता की भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने कॉमेडी से लेकर इंटेंस फिल्मों तक कई फिल्मों में अभिनय किया.
उनकी नई रिलीज़ 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' है, जिसमें वह एक अप्रवासी भारतीय मां की भूमिका निभाती हैं, जो अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए नॉर्वेजियन फोस्टर केयर सिस्टम से लड़ती है.
हिचकी (Hichki-2018)
निर्देशक: सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा
कलाकार: रानी मुखर्जी
'हिचकी' को रानी मुखर्जी के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों गिना जाता है. इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित एक लड़की की दिल छू लेने वाली भूमिका निभाई थी. उसे एक स्कूल में टीचर की नौकरी मिल जाती है और वह अपनी कमजोरी को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लेती है.
मर्दानी (Mardaani-2014)
निर्देशक: प्रदीप सरकार
कलाकार: रानी मुखर्जी, ताहिर राज भसीन, जीशु सेनगुप्ता, सानंद वर्मा, अवनीत कौर
मानव तस्करी के मुद्दे रपर आधारित फिल्म 'मर्दानी' में रानी मुखर्जी मुखर्जी ने एक बहादुर और ईमानदार पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई थी. पुलिस ऑफिसर की भूमिका में रानी को काफी सराहना मिली.
नो वन किल्ड जेसिका (No One Killed Jessica-2011)
निर्देशक: राज कुमार गुप्ता
कलाकार: विद्या बालन, रानी मुखर्जी
इस क्राइम थ्रिलर में रानी ने एक इन्वेस्टिगेटिव पत्रकार की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म मॉडल जेसिका लाल की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी एक रेस्तरां में गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. पत्रकार मीरा, जेसिका की बहन सबरीना लाल के साथ मिल कर पीड़िता के लिए न्याय की लड़ाई लड़ती है. इस फिल्म में रानी मुखर्जी के जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट को-एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.
ब्लैक (Black-2005)
निर्देशक: संजय लीला भंसाली
कलाकार: अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी
इस फिल्म में रानी ने मिशेल नाम की एक लड़की की भूमिका निभाई, जो देखने और सुनने में अक्षम है. जो अपने जिद्दी शिक्षक देबराज की मदद से अपनी क्षमता का पता लगाती है. रानी मुखर्जी के करियर की यह सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका थी.
वीर जारा (Veer Zaara-2004)
निर्देशक: यश चोपड़ा
कलाकार: शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी
इस क्लासिक क्रॉस-बॉर्डर रोमांस में, रानी ने एक महिला मानवाधिकार वकील की भूमिका निभाई, जो एक भारतीय वायु सेना के अधिकारी को पाकिस्तानी जेल की कोठरी से उस अपराध के लिए मुक्त कराने की जद्दोजहद करती है, जो उसने कभी किया ही नहीं था.
ये भी देखें : Alia Bhatt ने Ranbir Kapoor को लगाया गले, लंदन से 30 वें बर्थडे पर खास तस्वीरें की शेयर