Rani Mukerji performs at Sindoor Khela: देशभर में धूमधाम से दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया गया. इस दौरान एक्ट्रेस रानी मुखर्जी मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आई. एक्ट्रेस नवरात्रि के शुरुआत से ही हर दिन इसका जश्न मनाती दिख रही हैं. अब विजयदशमी पर भी वे पारंपरिक लुक में नजर आईं. उन्होंने मेहमानों को सिंदूर लगाकर उनका स्वागत किया और खुद उन्हें भी सिंदूर से रंगे हुए देखा गया.
अब तनीषा मुखर्जी, रुपाली गांगुली, सुमोना चक्रवर्ती और रानी मुखर्जी समेत जैसी कई एक्ट्रेसेस को मां दुर्गा के रंग में रंगा देखा गया. इस दौरान रानी ने जमकर सिंदूर खेला और जमकर डांस भी किया.अब एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं.
एक्ट्रेस इशिता दत्ता पति वत्सल सेठ और बहन तनुश्री दत्ता के साथ सिंदूर खेलती नजर आईं. इशिता, पति और बहन को जमकर सिंदूर लगाती नजर आईं.
इसके अलावा महोत्सव में काजोल की बहन और एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी भी पहुंची थीं. तनीषा इस दौरान सुर्ख लाल रंग की बनारसी साड़ी पहने दिखाई दीं.
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने दिल्ली की लव कुश रामलीला में किया रावण दहन, फिल्म 'Tejas' का चला ट्रेलर