Rani Mukerji turns into an author: मर्दानी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज कर रही हैं. एक्टिंग के साथ-साथ रानी अब लेखिका बनने की तैयारी कर रही हैं. रानी उन एक्ट्रेस में से हैं जिनकी निजी जिंदगी के बारे में लोग कम ही जानते हैं. लेकिन अब उनकी जिंदगी से जुड़े कई राज सामने आएंगे.
रानी मुखर्जी की ऑटोबायोग्राफी अगले साल उनके जन्मदिन यानी 21 मार्च 2023 को रिलीज होगी. बतौर ऑथर अपना डेब्यू करने जा रहीं रनी ने आत्मकथा के बारे में बात करते हुए कहा 'मैंने भारतीय फिल्म उद्योग में इतने प्यार से बिताए 25 साल बिताए, मैंने अपने जीवन और सिनेमा में अपने सफर के बारे में कभी भी अपने दिल की बात नहीं कही. सिनेमा में महिलाओं के रूप में, हमें लगातार आंका जाता है और ये किताब मेरे पर्सनल ट्रायल्स, क्लेशों और मुझ पर पड़ने वाले प्रभाव को उजागर करती है.'
ये भी देखें : Richa Chadha ने फंक्शन के बीच शेयर की एक और तस्वीर, मेन्यू को दिया फ़िल्मी नाम
वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी 2021 में आई फिल्म 'बंटी और बबली' में नजर आईं थी. अब एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में नजर आएंगी.