रानी मुखर्जी (Rani Mukharji) ने बुधवार को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल पूरे कर लिए है. साल 1997 में रानी ने फिल्म 'राजा की आएगी की बरात' (Raja Ki Aayegi Baraat) से डेब्यू किया था.
अब इस खुशी पर रानी ने एक मीडिया इंटरेक्शन में कहा, '27 साल बीत चुके हैं फिर भी 27 साल जैसा नहीं लग रह है. इस समय पीछे मुड़कर देखने पर मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अभी कुछ साल पहले ही किसी फिल्म में डेब्यू किया है.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं राजा की आएगी बारात कर रही थी तब मेरा परिवार काफी कुछ झेल रहा था. मेरे पिता की हार्ट सर्जरी हुई थी. लेकिन फिर भी वो मेरी फिल्म देखने थिएटर में आए और वापस हॉस्पिटल आते हुए उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया था.'
बीते पलों को याद करते हुए रानी कहा, 'मुझे अच्छे से याद कि मेरे हर डायलॉग्स पर थिएटर में में खूब तालियां और सीटियां बजी थी और यह सब देखने के बाद मेरे पिता रो पड़े थे.' बता दें, रानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर वह एक्ट्रेस न बनती तो उनके दिमाग में इंटीरियर डिज़ाइनर बनने का विचार था.'
ये भी देखें : Sunny Deol Birthday: Ajay Devgn, Esha Deol और बॉबी समेत इन स्टार्स ने किया सनी देओल को बर्थडे विश