रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) के रिश्ते में खटास के खबरों के बीच एक्टर ने अपनी एक्ट्रेस पत्नी दीपिका पर प्यार लुटाया है. साथ ही रणवीर ने दीपिका के कामों की अपने अंदाज में तारिफ भी की है.
दरअसल, एक अंतरराष्ट्रीय ज्वैलरी ब्रांड कार्टियर ने दीपिका को अपना 'ब्रांड एंबेसडर' बनाया है. हाल में ही कार्टियर ने ट्विटर पर दीपिका की एक फोटो शेयर करते हुए अपने ब्रांड में स्वागत किया है. फोटो में दीपिका ब्रांड का हीरे का हार पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
रणवीर ने इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कार्टियर के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मेरी रानी, हम सबको तुम पर गर्व है'. साथ ही तिरंगे का इमोजी भी शेयर किया है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो रणवीर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'सर्कस' में नजर आने वाले हैं. फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. साथ ही फिल्म में रणवीर के साथ जैकलिन फर्नांडीस लिड रोल में नजर आएंगी. वहीं दीपिका जल्द ही शाह रुख खान के साथ मच अवेटेड फिल्म पठान में देशभक्ति से प्रेरित किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी.
ये भी देखें: Mouni Roy ने Ranbir Kapoor-Ayan Mukerji संग दुर्गा मां का लिया आशीर्वाद, एक्ट्रेस ने फोटो की शेयर