रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और उनकी वाइफ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने नए घर के मालिक बन गए हैं. जन्माष्टमी के खास मौके पर दोनों ने अपने नए घर का गृहप्रवेश किया. वहीं रणवीर ने अपने इंस्टा अकाउंट से गृहप्रवेश की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में दोनों हवन करते हुए नजर आ रहें हैं.
हालांकि तस्वीरों में रणवीर और दीपिका का चेहरा नजर नहीं आ रहा हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सितंबर 2021 में मुंबई के अलीबाग में 22 करोड़ की कीमत में इस घर को खरीदा था. उनकी यह प्रॉपर्टी ढाई एकड़ में फैली हैं. यह एक 5BHK ग्राउंड-प्लस-फर्स्ट फ्लोर बंगला है जो अलीबाग के सतीर्जे एरिया में है.
उनके घर से किहिम बीच केवल 10 मिनट की दूरी पर हैं. उनके आलीशान घर का इंटीरियर डिजाइनर विनीता चैतन्य ने किया हैं. बात करें दोनों की वर्क फ्रंट की तो जहां रणवीर, पूजा हेगड़े के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में नजर आएंगे. इसके आलावा वो करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगे. वहीं दीपिका, शाहरुख़ खान के साथ 'पठान' में नजर आएंगी.
यह भी देखें: कॉमेडियन Ahsaan Qureshi ने बताया Raju Srivastav की स्थिति, कहा अब चमत्कार ही बचा सकता है