अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत धूमधाम से शुरू हो गई है. प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में जहां बॉलीवुड सेलेब्स समेत हॉलीवुड हस्तियां भी शामिल होने के लिए पहुंच रही हैं. वहीं जामनगर रवाना होने के लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
जहां कपल को उनकी फर्स्ट प्रेगनेंसी के लिए ढेर सारी बधाई मिली.मुंबई एयरपोर्ट से रणवीर और दीपिका का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कपल वाइट ऑउटफिट में नजर आ रहा है. इस दौरान जैसे ही दीपिका और रणवीर अपनी गाड़ी से बाहर आते हैं. वहां मौजूद पैपराजी उन्हें पेरेंट्स बनने के लिए बधाई देती हैं. वहीं कुछ पैपराजी दीपिका से कहते हैं कि वह मामा बन गए हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर दीपिका और रणवीर का मुंह मीठा करवाया जाता है और उन्हें एक फूलों का गुलदस्ता दिया गया. बता दें कि काफी समय से दीपिका की प्रेगनेंसी के अफवाहें थी. जिसे एक्ट्रेस 29 फरवरी को कन्फर्म कर दिया। दीपिका और रणवीर ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने पहले बच्चे के स्वागत की अनाउसमेंट की है.
ये भी देखें - Kota Factory Season 3 - स्टूडेंट्स के बीच आ रहे हैं जीतू भैया, वेब सीरीज में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री