वाराणसी में नमो घाट पर रविवार रात बॉलीवुड सितारे रणवीर सिंह और कृति सेनन ने रैंप पर जलवा बिखेरा.
रणवीर सिंह ने ब्राउन कलर का बनारसी ब्रोकेड पहना तो कृति सेनन ने मेहरून कलर की घाघरा चोली पहनी. इन ड्रेसेज को तैयार करने में बुनकरों को छह महीने से ज्यादा समय लग गया.इन दोनों स्टार्स के अलावा रैंप वॉक के लिए 250 से ज्यादा ड्रेसज तैयार की गई.
इस दौरान एक से बढ़कर एक बनारसी कलेक्शन देखने को मिला, वहीं डिजाइन मनीष मल्होत्रा का बनारसी कलेक्शन देखकर लोगों की आंखे चमक उठी.
इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन (IMF) के दो दिवसीय कार्यक्रम 'धरोहर काशी की' के अंतिम दिन 20 देशों के राजनयिक और राजदूत, फेमस फैशन डिजाइनर, बॉलीवुड हस्तियां, बुनकर समुदाय संघों के प्रमुख ने हिस्सा लिया.
शो के दौरान डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने काशी के 22 बुनकरों को अपनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बनारसी हैंडी कलेक्शन के लिए खास तौर से समर्पित ग्लोबल स्टोर खोलेंगे.
कार्यक्रम के दौरान बनारसी शिल्प के प्रचार और संरक्षण के लिए असाधारण काम करने वाले दो पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं सहित 40 बुनकरों को इंडियन इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन (IMF) ने सम्मानित किया गया.