Ranveer Singh overtakes Virat Kohli to be most valuable celebrity: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अतरंगी स्टाइल और एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) सबसे अमीर सेलिब्रेटी बन गए हैं. ब्रांड वैल्यू के मामले में रणवीर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है. जो पांच सालों से लगातार सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू रैंकिंग में टॉप पर रहे.
क्रोल की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2022 के मुताबिक रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू पिछले साल 158.3 मिलियन डॉलर से बढ़कर 2022 में 181.7 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई. जबकि इस मामले में विराट की ब्रांड वैल्यू 2021 में $185.7 मिलियन से घटकर 2022 में 176.9 मिलियन डॉलर रही.
कोहली जहां दूसरे नंबर पर रहे वहीं अक्षय कुमार 153.6 मिलियन डॉलर की ब्रांड वेल्यू के साथ तीसरे स्थान पर काबिज रहे. आलिया भट्ट ने 102.9 मिलियन डॉलर की वेल्यूएशन के साथ चौथा स्थान और सबसे वेल्यूबल महिला सेलिब्रिटी का खिताब बरकरार रखा.
दीपिका पादुकोण 82.9 मिलियन डॉलर के ब्रांड वेल्यू के साथ, टॉप पांच सबसे मूल्यवान सेलेब्स की लीग में फिर से शामिल हो गईं.
ये भी देखें : Shivangi Joshi Health: एक्ट्रेस को 6 दिन बाद मिली अस्पताल से छुट्टी, घर पर एक नर्स कर रही हैं देखभाल