रणवीर सिंह इन दिनों पेपर मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि, 'गली बॉय' एक्टर अपने इस बोल्ड स्टेप ने उन्हें कानूनी संकट में डाल दिया है. कथित तौर पर अब रणवीर के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज की गई है.
पुलिस को मिली शिकायत में रणवीर सिंह पर 'महिलाओं की भावनाओं को आहत करने’ का आरोप लगाया गया है.
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है.
पुलिस अधिकारी मुताबिक शिकायतकर्ता ने कहा कि रणवीर ने अपनी तस्वीरों के जरिए महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई.
शिकायतकर्ता ने कथित तौर पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. पुलिस का कहना है , 'हालांकि अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. हम मामले में पूछताछ कर रहे हैं.'
ये भी देखें : Katrina से शादी की चाहत, एक्ट्रेस को बताता था Wife...विक्की-कैट को धमकी देता था सिरफिरा 'आशिक'