आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) इन दिनों सिनेमाघरों में खूब कमाई कर रही है. हाल ही में एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh)ने मुंबई में फिक्की फ्रेम्स ट्रैक 2022(FICCI) का उद्घाटन किया. इस मौके पर एक्टर ने बताया कि उन्होंने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को थियेटर में देखा. साथ ही एक्टर ने इस फिल्म के बारे अपना अनुभव शेयर किया.
पीटीआई के मुताबिक, रणवीर सिंह ने बताया, 'मैंने 'ब्रह्मास्त्र' का थियेटर में पूरा आनंद लिया. मेरे दोस्तों के लिए बिग क्लैप, जिन्होंने ब्रह्मास्त्र, एस्ट्रावर्स जैसे एक शानदार सिनेमा की बड़े पर्दे पर पेशकश की है. वास्तव में इसे बनाने के लिए अपने दोस्तों के प्रयासों की सराहना करता हूं.'
रणवीर ने आगे कहा कि, महामारी के बाद जब मैं सिनेमाघरों में वापस गया, तो मुझे अहसास हुआ कि मैंने इसे कितना याद किया. इतने लोगों के साथ फिल्म देखना मेरे लिए बहुत खास है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह को आखिरी बार 'जयेशभाई जोरदार' में देखा गया था. एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी. इसके अलावा रणवीर के पास रोहित शेट्टी की 'सर्कस' भी पाइपलाइन में है.
ये भी देखें: Vikram Vedha: अपनी फिल्म के गाने पर Saif Ali Khan को डांस सिखाते दिखे Hrithik Roshan, देखिए मजेदार वीडियो