एक्टर रणवीर सिंह भारत के टी20 विश्व कप के जीतने के बाद खूब जश्न मनाया. अब एक बार फिर उन्होंने इंस्टाग्राम पर मैच की फोटोज शेयर करते हुए नोट लिखा.
रणवीर ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हम अपने देश के इतिहास में इस गौरवशाली क्षण के गवाह बने. उन्होंने कहा कि नीले रंग के लोग योद्धाओं की तरह लड़े और जो हमारा अधिकार था उसे ले लिया.
उन्होंने आगे राहुल 'द वॉल' द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा की भी तारीफ की. रणवीर ने आगे लिखा,'यह एक ऐतिहासिक युग का अंत है. खेल में शानदार उपलब्धि, खूब गौरवपूर्ण और बहुत ज्यादा गर्व का युग.'
पोस्ट में भावुक रोहित शर्मा, मुस्कुराते हुए राहुल द्रविड़ और ट्रॉफी पकड़े हुए विराट कोहली की तस्वीरें शामिल हैं, साथ ही उनकी शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के जश्न की तस्वीरें भी शामिल हैं.
राहुल द्रविड़ के लिए रणवीर ने लिखा, 'राहुल 'द वॉल' द्रविड़! भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक अपने नाम विश्व कप लेकर जा रहा है!'
रोहित शर्मा को देश का गौरव बताते हुए रणवीर ने लिखा, 'रोहित शर्मा की विरासत को मिला गौरव! सर्वोच्च उपलब्धि , देवियो और सज्जनो! वह विश्व कप विजेता कप्तान है, शॉर्ट फॉर्मेट में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले. सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक. मुंबई का अपना, देश का गौरव. धन्यवाद.'
विराट कोहली के लिए रणवीर के शब्द थे, 'विराट कोहली. इस बड़े शख्सियत के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं कहा जा सकता जो पहले न कहा गया हो. मुझे लगता है कि उन्होंने यह सबसे अच्छी तरह कहा, सपने इसी से बनते हैं. अपने खेल करियर में आपने हमें जो गौरव दिलाया है, उसके लिए कृतज्ञतापूर्वक अपना सिर झुकाते हैं. किंग कोहली - खेल की दुनिया के एक प्रतीक. धन्यवाद.'
'जड्डू (रवींद्र जडेजा) अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर. पूरे क्रिकेट में सबसे घातक हथियार. मैदान पर उन्होंने जो कौशल और रफ्तार दिखाई है वह असाधारण है. उन्होंने बार-बार असंभव को संभव बनाया है. एक सुपरस्टार. एक विजेता. धन्यवाद.
उन्होंने आगे कहा, 'टीम इंडिया के प्रत्येक सदस्य को - धन्यवाद! सूर्या का कैच टीम खेल के इतिहास में सबसे महान खेलों में से एक के रूप में जाना जाएगा. हार्दिक के आंसुओं ने सब कुछ कह दिया. उन्होंने वह सब कुछ कहा, जो उन्होंने नहीं कहा, जबकि हर किसी के पास उनके बारे में कहने के लिए बहुत कुछ था. माई ब्वॉय. क्या बात है. फुल सिनेमा और इस समय का मैन, जिसे हम सब भारत के तुरुप के इक्के, भारत के धुरंधर, भारत के गेम-चेंजर के रूप में हमेशा याद रखेंगे - एकमात्र जसप्रित बुमरा. भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे खूंखार और मशहूर तेज गेंदबाज. अब तक का बेस्ट.'
रणवीर सिंह ने पोस्ट के अंत में कहा, 'यह एक ऐतिहासिक युग का अंत है. खेल में शानदार उपलब्धि, खूब गौरवपूर्ण और बहुत ज्यादा गर्व का युग.'
ये भी देखें: Virat Kohli ने Anushka Sharma पर प्यार लुटाते हुए शेयर किया प्यार-सा नोट, पत्नी का जताया आभार