एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक शानदार एक्टर के साथ ही अच्छे इंसान भी है. ये बात एक्टर ने अपने इस काम से साबित कर दी है. दरअसल, एक्टर रणवीर अपनी फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) का प्रमोशन करने मुंबई के मलाड आए थे. जहां एक्टर ने खूब मस्ती की.
इस इवेंट में काफी भीड़ उमड़ी थी. इस बीच रणवीर ने भीड़ में अपने पीछे एक रोते हुए बच्चे की आवाज सुनी, तो तुरंत पीछे मुड़कर रो रहे बच्चे को उठा कर सीने से लगा लिया और प्यार करने लगे. ये नजारा किसी ने अपने कैमरे पर कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस वीडियो को देखने के बाद लोग रणवीर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
रोहित शेट्टी की ये फिल्म 'सर्कस' 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में रणवीर सिंह, जॉनी लिवर, वरुण शर्मा, जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, संजय मिश्रा समेत कई धुरंधर कलाकार स्क्रीन शेयर करेंगे.
ये भी देखें: Ajay Devgn ने बॉक्स ऑफिस पर 'Runway 34' की असफलता पर कहा- मैंने दर्शकों को पूरी तरह निराश नहीं किया..